चालू वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक का लाभ 31.2% बढ़ कर 942 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में लाभ 718 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की ब्याज आय 1,584 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.8% बढ़ कर 2,278 करोड़ रुपये हो गयी है। तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए 2.04% से बढ़ कर 2.08% रहा है और नेट एनपीए 0.93 % पर बरकरार रहा है।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 663.60 रुपये की बंदी के मुकाबले आज शुक्रवार को 665.75 रुपये पर खुले और दोपहर करीब डेढ़ बजे इसमें 17.75 रुपये (2.67%)) की बढ़त के साथ 681.35 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर, 2015)