वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में आईटीसी का लाभ 0.24% बढ़ कर 2,431 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में लाभ 2,425 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 9,024 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.3% घट कर 8,904 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 3,489 करोड़ रुपये से घट कर 3,560 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 38.7% से बढ़ कर 40% रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के सिगरेट कारोबार की आय 4,251 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,317.2 करोड़ रुपये रही है और एबिटा मार्जिन 67.8% से बढ़ कर 68.8% रहा है।
बीएसई में आईटीसी के शेयर 349.75 रुपये की बंदी के मुकाबले आज शुक्रवार को 350.25 रुपये पर खुले और दोपहर करीब डेढ़ बजे इसमें 16.50 रुपये (4.72%) की गिरावट के साथ 333.25 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर, 2015)