एलबर डेविड (Alber David) ने किया जायडस (Zydus) के साथ समझौता, शेयर उछला

एलबर डेविड (Alber David) ने जायडस हेल्थकेयर (Zydus Healthcare) के साथ अपने एक उत्पाद ऐक्टिबिले को बेचने से संबंधित समझौता किया है।

कंपनी ने अपने ब्रांडेड फॉर्मूलेशन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए यह समझौता किया है। इस समझौते के बाद लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आयी है।
बीएसई में एलबर डेविड का शेयर सोमवार को 293.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मंगलवार को मजबूती के साथ 301.50 पर खुला और कारोबार के दौरान 320.90 रुपये के उच्च स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 23.70 रुपये (8.08%) की बढ़त के साथ 317.00 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2016)