वकरंगी (Vakrangee) ने इस कंपनी के साथ किया समझौता

वकरंगी (Vakrangee) ने बीएसई को एक इंश्योरेंस कंपनी के साथ किये अपने समझौते की जानकारी दी है।

कंपनी ने सिग्ना टीटीके हेल्थ इंश्योरेंस के साथ हेल्थ इंश्योरेंस उत्पाद के वितरण के लिए समझौता किया है। कंपनी इस उत्पाद का वितरण अपने वकरंगी डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिये करेगी।
बीएसई में वकरंगी का शेयर शुक्रवार के 171.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 173.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार में ही 170.60 रुपये के स्तर तक नीचे गिर गया। करीब पौने 12 बजे यह 1.40 रुपये या 0.81% की गिरावट के साथ 170.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)