नैट्को फार्मा (Natco Pharma) ने बीएसई को यूएसएफडीए से मिली मंजूरी की सूचना दी है।
कंपनी को यूएसएफडीए से कई तरह के केंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सोराफेनिब टैबलेट 200 एमजी के लिए मंजूरी मिल गयी है। यह उत्पाद नेक्सावार टैबलेट का जेनेरिक संस्करण है, जिसका उत्पादन कंपनी तेलंगाना के कोठुर में स्थित अपने संयंत्र में करती है।
बीएसई में नैट्को फार्मा का शेयर शुक्रवार के 518.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 520.00 रुपये पर खुला और 529.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 1.45 रुपये या 0.28% की बढ़त के साथ 516.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 जून 2016)