विकास ईकोटेक (Vikas Ecotech) ने बीएसई को अपने एक यूरोपीय कंपनी के साथ हुए समझौते की जानकारी दी है।
कंपनी ने यह समझौता चेक गणराज्य की नैफिगेट कॉर्पोरेशन के साथ किया है। इस समझौते के तहत नैफिगेट विकास ईकोटेक को पनबिजली प्रौद्योगिकी मुहैया करेगी। यह एक ऐसी तकनीकी प्रक्रिया जिससे बेकार खाना पकाने के तेल को पीएचए बायॉपॉलि में परिवर्तित किया जाता है।
बीएसई में विकास ईकोटेक का शेयर सोमवार के 14.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 14.55 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 14.65 रुपये और निचला स्तर 14.26 रुपये रहा है। करीब 2 बजे रुपये यह 0.28 रुपये या 1.97% की बढ़त के साथ 14.48 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2016)