गोदरेज प्रोपर्टीज (Godrej Properties) ने किया एआर लैंडक्राफ्ट के साथ समझौता

गोदरेज प्रोपर्टीज (Godrej Properties) बीएसई को अपने एआर लैंडक्राफ्ट के साथ हुए समझौते की जानकारी दी है।

कंपनी ने यह समझौता ग्रेटर नोएडा में 100 एकड़ की टाउनशिप परियोजना के विकास लिए किया है। यह कंपनी की एनसीआर में सातवीं और ग्रेटर नोएडा में पहली परियोजना होगी।
बीएसई में गोदरेज प्रोपर्टीज का शेयर मंगलवार को 338.15 रुपये के स्तर पर बंद होकर आज बुधवार को बढ़त के साथ 341.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.55 रुपये या 0.16% की बढ़त के साथ 338.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)