माइस्ट्रोस इलेक्ट्रॉनिक्स (Maestros Electronics) ने किये इक्विटी वारंट परिवर्तित

माइस्ट्रोस इलेक्ट्रॉनिक्स (Maestros Electronics) ने इक्विटी वारंटों को इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिया है।

कंपनी ने निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने के बाद 3,40,000 इक्विटी वारंटों को इक्विटी शेयरों में परवर्तित कर प्रति 27 रुपये मूल्य पर आवंटित कर दिया है। कंपनी ने यह शेयर बीके तेंदुलकर को आवंटित किये हैं, जिनके पास पहले से यह इक्विटी वारंट थे।
बीएसई में माइस्ट्रोस इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर मंगलवार को 32.00 रुपये के स्तर पर बंद होकर आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 33.00 रुपये पर खुला और सुबह से बिना बदलाव के इसी स्तर पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 41.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 17.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)