बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने बढ़ायी एमसीएलआर

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 1 वर्ष एमसीएलआर में वृद्धि की है।

बैंक ने यह 7 जून के प्रभाव से 9.30% से बढ़ा कर 9.40% कर दी है। आज बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में तेजी का रुख है।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर मंगलवार को 145.25 रुपये के स्तर पर बंद होकर आज बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 146.10 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे तक यह लाल रेखा के आस-पास रहा और करीब सवा 10 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में मजबूती शुरू हुई। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयर में 2.75 रुपये या 1.89% की बढ़त के साथ 148.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 जून 2016)