एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने 2 प्रमुख ऑटोमोटिव समाधान प्रदाता कंपनियों के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने मोविमंटो और राइटवेयर के साथ अपनी मौजूदा स्मार्ट गतिशीलता और वाहन इंजीनियरिंग सेवा में सुधार करने के लिए यह समझौता किया है। मोविमेंटो के साथ साझेदारी से एचसीएल को ऑटोमोटिव जीवन चक्र का प्रबंधन, अद्यतन और ऑन ऐंड ऑफ बोर्ड सॉफ्टवेयर की सुविधा मिलेगी।
बीएसई में एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर बुधवार के 743.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 749.45 रुपये पर खुला और 753.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 8.95 रुपये या 1.20% की बढ़त के साथ 752.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)