भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) कर रही है नयी कंपनी खरीदने पर विचार

खबरों के अनुसार भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infratel) एक नयी कंपनी खरीदने पर विचार कर रही है।

कंपनी गुड़गाँव आधारित टावर विजन इंडिया को खरीदने को लेकर बातचीत कर रही है, जिसका मूल्य 1,000 करोड़ रुपये के ऋण सहित लगभग 4,000 करोड़ रुपये है। टावर विजन के पास 1.8 के किराएदारी अनुपात के साथ करीब 8,500 टावर हैं। साथ ही इसका 25% के ऑपरेटिंग मार्जिन के साथ वार्षिक कारोबार 1,000 करोड़ रुपये का है।
बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर बुधवार के 376.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 379.90 रुपये पर खुला और 380.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 0.25% की बढ़त के साथ 377.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 जून 2016)