रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस लाइफसाइंसेज (Reliance Lifesciences) ने कैंसर की दवाई बाजार में उतारी है।
यह दवाई अवेस्टिन कैंसर की दवा की पहली प्रति है। रिलायंस इस दवाई का कारोबार अपने उत्पाद नाम से ही करेगी। इसके अलावा कंपनी ने इस दवा की बिक्री के लिए प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन के साथ समझौता किया है।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 971.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 973.00 रुपये पर खुला और 984.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का निचला स्तर 968.70 रुपये रहा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 1.15 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 972.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)