खबरों के अनुसार रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) अगस्त से अपनी 4जी इंटरनेट सेवा की शुरुआत करेगी।
कंपनी इस सेवा को अपने दम पर पूरे भारत में चरणों में शुरू करने के साथ ही रिलायंस जियो के साथ अपने स्पेक्ट्रम बंटवारे के समझौते का धीरे-धीरे लाभ उठाएगी। पहले चरण में कंपनी दिल्ली, कोलकाता, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस सेवा की शुरुआत करेगी।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर गुरुवार के 48.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 49.00 रुपये पर खुला और 50.05 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का निचला स्तर 48.80 रुपये रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 0.45 रुपये या 0.92% की बढ़त के साथ 49.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 जून 2016)