विसा स्टील (Visa Steel) अपने एक साझे उद्यम के विलय के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
कंपनी डाक पत्रों द्वारा शेयरधारकों से अपने साझे उद्यम विसा बाओ के विलय के लिए यह मंजूरी लेगी। इस डाक मत का नतीजा अगले महीने आने की उम्मीद है। विसा बाओ विसा स्टील और चीन की बाओस्टील की साझा उद्यम कंपनी है, जिसमें इसकी 65% हिस्सेदारी है।
विसा स्टील का शेयर शुक्रवार को बीएसई में 20% की जबरदस्त उछाल के साथ बंद हुआ। मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद कंपनी का शेयर 2.73 रुपये या 20% की मजबूती के साथ 16.38 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 21.50 रुपये और निचला स्तर 12.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2016)