एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी ने अपना बदल दिया है।
कंपनी ने भारत सरकार के कारपोरेट मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद अपना नाम बदल कर भारत फाइनेंशियल इन्क्लुजन कर लिया है। कंपनी का नया नाम 13 जून के प्रभाव से लागू हो गया है।
बीएसई में एसकेएस माइक्रोफाइनेंस का शेयर सोमवार को 668.45 रुपये पर बंद होकर आज गिरावट के साथ 666.05 रुपये पर खुला और 674.45 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.40 रुपये या 0.06% की मामूली गिरावट के साथ 668.85 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 695.60 रुपये तक चढ़ा और 369.45 रुपये के निचले स्तर फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)