रिलायंस कैपिटल के ब्रोकिंग और वितरण आर्म रिलायंस सिक्योरिटीज ने भारत की पहली मोबाइल आधिरित विकल्प कारोबार एप्लीकेशन टिक प्रो की शुरुआत की है।
अपने आप में पहली मोबाइल एप्लीकेशन बाजार के ट्रेंड को पहचानने के लिए वास्तविक समय के बाजार डेटा स्कैनर की सुविधा देता है और रोबो-एनालिटिक्स और उन्नत तकनीकी चार्ट का इस्तमाल कर सही विकल्प रणनीतियों को चुनने में मदद करता है। टिक प्रो जो 20 लाइव रोबो-एनालिटिक्स का उपयोग करता है। यह देश का पहला मोबाइल आधारित एप्लीकेशन है जो वास्तविक समय बाजार स्कैनर और व्यापारियों द्वारा वर्तमान में की गयी एक्सैल शीट की गणना को समाप्त कर देता है। यह एप्लीकेशन मोबाइल पर नयी तकनीकी चार्ट के समर्थन और वास्तविक समय बाजार नवीनीकरण के साथ निफ्टी,बैंक निफ्टी और अन्य सूचकांकों के लिए बाजार की प्रक्रियाओं पर नजर रखता है। बीएसई में रिलायंस कैपिटल के शेयर आज गुरुवार को 399 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 403.35 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 388.80 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.44 बजे कंपनी के शेयर 7.55 रुपये या 1.89% की गिरावट के साथ 392.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)