डेक्कन सीमेंट्स (Deccan Cements) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसकी रेटिंग्स में सुधार हुआ है।
कंपनी की रेटिंग्स में यह सुधार भारत की स्वतंत्र क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने किया है। आईसीआरए ने दीर्घावधि के लिए कंपनी की रेटिंग्स में सुधार करते हुए इसे बीबीबी+ से ए और लघु अवधि के लिए ए2+ से ए1 कर दिया है।
बीएसई में डेक्कन सीमेंट्स का शेयर बुधवार के 828.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 845.00 रुपये पर खुला और 868.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जो कि इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी बन गया है। साथ ही इसी अवधि में यह 376.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब सवा 1 बजे कंपनी के शेयर में 28.85 रुपये (3.48%) की बढ़त के साथ 856.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)