बॉम्बे रेयॉन फैशंस (Bombay Rayon Fashions) ने शेयरधारकों से मंजूरी मिलने के बाद ऋणदाताओं को सीडीआर के तहत 4.66 करोड़ शेयर जारी किये हैं।
कंपनी ने पहली किस्त में जारी किये इन शेयरों को 165.8 रुपये प्रति शेयर जारी किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों से ऋणदाताओं को कुल 5.6 करोड़ शेयर जारी करने की अनुमति ली है।
बीएसई में बॉम्बे रेयॉन फैशंस का शेयर बुधवार के 148.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली मजबूती के साथ 150.00 रुपये पर खुला और 151.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 216.00 रुपये तक चढ़ा और 108.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.05 रुपये (2.06%) की गिरावट के साथ 145.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)