खबरों के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 200 करोड़ रुपये का एक नया फंड तैयार किया है।
बैंक ने यह फंड वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टार्टअप्स के वित्तपोषण के लिए बनाया है। भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा है कि इस फंड के अलावा बैंक ने स्टार्टअप्स की सहायता के लिए एक सलाहकार टीम का भी गठन किया है।
बीएसई में शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 2.30 रुपये या 1.07% की कमजोरी के साथ 213.40 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर में गिरावट का रुख रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 291.85 रुपये और निचला स्तर 148.30 रुपये रहा है। (शयर मंथन, 18 जून 2016)