बीएसई में बीएएसएफ इंडिया के शेयर में तेजी है।
कंपनी ने जर्मन कंपनी केमेटॉल को खरीद लिया है। कंपनी ने 320 करोड़ रुपये में कंपनी को खरीदा है। भारत में केमेटॉल अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से काम करती है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ खुले। पूर्वाह्न करीब 10.13 बजे कंपनी के शेयर में 33.80 रुपये या 3.34% की बढ़त के साथ 1,045.25 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 699.90 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 1,416 रुपये है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)