एक नयी कंपनी खरीदने के लिए टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी यूके की बीआईओ एजेंसी खरीदने के लिए मिली है। यह खरीदारी जुलाई के पहले सप्ताह तक पूरी होने की उम्मीद है। बीआईओ एजेंसी डिजिटल परिवर्तन और नवाचार के अलावा कंपनियों को उनके ग्राहकों को लुभाने के तरीके बदलने में मदद करती है।
बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर मंगलवार को 537.25 रुपये के स्तर पर बंद होकर में आज बढ़त के साथ 545.00 रुपये के स्तर पर खुला है। बढ़त के साथ खुलने के बाद लगभग 11 बजे इसमें गिरावट शुरू हुई। करीब सवा 2 बजे टेक महिंद्रा का शेयर 3.15 रुपये (0.59%) की गिरावट के साथ 534.10 रुपये पर चल रहा है। इसके साथ ही पिछले 52 हफ्तों में टेक महिंद्रा का शेयर 581.95 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा है, जबकि इसका निचला स्तर 407.50 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)