मैक्स वेंचर्स (Max Ventures) के 12,50,000 शेयर बिके

खबरों के अनुसार मैक्स वेंचर्स (Max Ventures) के 12,50,000 शेयरों की बिक्री हो गयी है।

कंपनी के इन शेयरों को रिलायंस स्मॉल कैप फंड ने प्रति शेयर 47.25 रुपये में खरीदा है। इसके बाद मैक्स वेंचर्स क शेयर आज मजबूत स्थिति में है।
बीएसई में मैक्स वेंचर्स का शेयर बुधवार के 47.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 4.97% की मजबूती के साथ 49.60 रुपये पर खुला है। (शेयर मंथन, 23 जून 2016)