विजया बैंक (Vijaya Bank) को इसलिए मिली मंजूरी

विजया बैंक को शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

शेयरधारकों ने बैंक को इक्विटी शेयरों को जारी करके 900 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। बीएसई में विजया बैंक के शेयर शुक्रवार को 0.65 रुपये या 1.79% की गिरावट के साथ 35.65 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 35.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 34.40 रुपये तक फिसला। 18 जनवरी 2016 को यह शेयर 28.70 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 7 जुलाई 2015 को 42.30 रुपये तक चढ़ा जो इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है। (शेयर मंथन, 25 जून 2016)