एनआईआईटी (NIIT) के आज करीब 36,59,116 शेयरों में कारोबार हुआ है।
इसमें एक 22.8 लाख शेयरों की सिंगल ब्लॉक डील भी शामिल है। इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में 3.30% की बढ़त हुई।
बीएसई में एनआईआईटी का शेयर शुक्रवार को 80.35 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 80.80 पर खुला। शुरुआती कारोबार से ही आज एनआईआईटी के शेयर में मजबूती देखने को मिली। करीब 1 बजे इसमें खासी तेजी शुरू हुई और इसने 83.70 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। अंत में एनआईआईटी का शेयर 2.65 रुपये या 3.30% की बढ़त के साथ 83.00 रुपये पर बंद हुआ। इसका पिछले 52 हफ्तों का उच्च स्तर 107.40 रुपये और निचला स्तर 39.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 जून 2016)