यूएसएफडीए ने एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) के संयंत्रों की सफलतापूर्वक जाँच की है।
यूएसएफडीए ने कंपनी के एपीआई संयंत्रों, एपीआई I और एपीआई II, की सफलतापूर्वक जाँच की है। कंपनी के यह दोनों संयंत्र गुजरात के पानेलव में स्थित हैं। हालांकि कंपनी ने 483 अवलोकनों में से किसी के लिए कोई भी पर्चा प्राप्त नहीं किया है। इसके बाद आज कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
बीएसई में एलेम्बिक फार्मा के शेयर ने आज बढ़त के साथ शुरुआत की। एलेम्बिक फार्मा का शेयर गुरुवार के 573.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 579.95 रुपये पर खुला है। करीब पौने 3 बजे यह 9.75 रुपये या 1.70% की मजबूती के साथ 583.35 रुपये पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एलेम्बिक फार्मा के शेयर का उच्च स्तर 791.70 रुपये और निचला स्तर 514.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2016)