महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE) की चुकता पूँजी 3,23,57,03,240 रुपये से बढ़ कर 3,23,58,55,480 रुपये हो गयी है।
दरअसल कंपनी ने 10 रुपये प्रति अंकित मूल्य वाले 15,224 इक्विटी शेयर कंपनी की कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना, 2007 के तहत आवंटित किये हैं। इसके बाद कंपनी की चुकता पूँजी में बढ़त हुई है।
बीएसई में महिंद्रा सीआईई के शेयर में शुक्रवार को गिरावट का दौर रहा। बढ़त के साथ खुल कर यह लगातार गिरता रहा और कारोबार के अंत में 1.50 रुपये या 0.84% की गिरावट के साथ 176.75 रुपये पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 180.60 रुपये रहा, जबकि नीचे की तरफ यह 176.35 रुपये तक लुढ़का। (शेयर मंथन, 02 जूलाई 2016)