एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के वाहनों की जून बिक्री में 2% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने जून 2015 में 1,529 वाहनों की बिक्री की थी, जिसकी तुलना में जून 2016 में कंपनी के 1,560 वाहन बिके। इसके अलावा वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 3,810 वाहनों की बिक्री की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 28.4% की बढ़त के साथ कंपनी के कुल 4,893 वाहन बिके।
बीएसई में शुक्रवार को एसएमएल इसुजु का शेयर गिर कर 1,145.90 रुपये पर बंद हुआ था। एसएमएल इसुजु के शेयर का पिछले 52 हफ्तों में उच्च स्तर 1,599.90 रुपये और निचला स्तर 645.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2016)