खबरों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को पर्यावरण और वन मंत्रालय की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी तमिलनाडु में 8 अतिरिक्त खोजपूर्ण कुएँ ड्रिल करने के लिए मिली है। हालांकि मंत्रालय ने इस परियोजना में कई शर्तों को भी सूचीबद्ध किया है। कंपनी इन कुओं को खोदने के लिए करीब 800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मामूली बढ़त के साथ 989.95 रुपये पर खुला है। सोमवार को यह 986.65 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में इसने 1,089.50 रुपये के उच्च स्तर को छुआ है, जबकि समान अवधि में यह 819.00 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का है। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)