दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन की निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
निदेशक मंडल ने कंपनी को 3000 करोड़ रुपये के ग्रीन शू ऑपश्न के साथ एक या एक से अधिक चरणों में 1000 करोड़ रुपये के गैर- परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके राशि जुटाने की मंजूरी दे दी है। बीएसई में दीवान हाउसिंग के शेयर आज मंगलवार को बढ़त के साथ खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 214.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 212 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 1.05 बजे कंपनी के शेयर 1.32 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 212.60 रुपये पर चल रहा है। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 140.55 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 268 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 05 जुलाई 2016)