पार्श्वनाथ डेवलपर्स (Parsvnath Developers) ने खरीदे सहयोगी कंपनी के शेयर

पार्श्वनाथ डेवलपर्स (Parsvnath Developers) ने अपनी सहयोगी कंपनी के 50,000 इक्विटी शेयर खरीद लिये हैं।

कंपनी ने पार्श्वनाथ रियल्टी वेंचर्स के ये शेयर प्रति 10 रुपये में खरीदे हैं। इन इक्विटी शेयरों की खरीद के साथ ही पार्श्वनाथ रियल्टी वेंचर्स पार्श्वनाथ डेवलपर्स की सहायक कंपनी बन गयी है।
बीएसई में पार्श्वनाथ डेवलपर्स का शेयर शुक्रवार के 22.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 23.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 1 बजे पार्श्वनाथ डेवलपर्स का शेयर 0.15 रुपये या 0.65% की मामूली गिरावट के साथ 22.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में पार्श्वनाथ डेवलपर्स के शेयर का उच्च स्तर 30.00 रुपये और निचला स्तर 14.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)