बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन के शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी को आशय पत्र मिला है। खैरागुड़ा ओसीपी में ओबी हटाने के काम के लिए आशय पत्र मिला है। आज यह शेयर सपाट 236.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 236.45 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 229.45 रुपये तक फिसला। अंत में 6.15 रुपये या 2.60% की गिरावट के साथ 230 रुपये पर बंद हुआ। 29 अगस्त 2016 को यह शेयर 215.40 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 12 फरवरी 2016 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 258.80 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)