
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
बैंक ने शुक्रवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 10 रुपये मूल कीमत के 2,44,528 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। ये शेयर बैंक के मौजूदा शेयरों के समरूप ही होंगे।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर गुरुवार के बंज स्तर के मुकाबले सपाट 1,215.70 रुपये पर ही खुला। शुरुआती कारोबार में 1,235.10 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हुई और यह 1,212.00 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 1.10 बजे इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.10 रुपये या 0.25% की गिरावट के साथ 1,212.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)