फेडरल बैंक (Federal Bank) के मुनाफे और आय में हुई वृद्धि

फेडरल बैंक (Federal Bank) ने 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।

इस तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 205.65 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इसे 162.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक की कुल आय 2,544.75 करोड़ रुपये रही, जो गत वर्ष की समान तिमाही में 2,086.07 करोड़ रुपये थी। इस तरह सालाना आधार पर बैंक के तिमाही लाभ में 26.38% और आमदनी में 21.98% की बढ़त हुई।
बीएसई में फेडरल बैंक का शेयर बुधवार के 76.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 77.40 रुपये पर खुला। करीब 2.10 बजे फेडरल बैंक के शेयर में 0.55 रुपये या 0.72% की मामूली गिरावट के साथ 76.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2017)