73.35% घटा ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का मुनाफा

ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।

इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 579.57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2175.30 करोड़ रुपये था। कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 12,531.11 करोड़ रुपये के मुकाबले 14,501.21 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर बैंक के तिमाही मुनाफे में 73.35% की भारी गिरावट और आमदनी में 15.72% की बढ़त हुई है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर बुधवार के 488.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 486.00 रुपये पर खुला। आज ऐक्सिस बैंक का शेयर शुरू से अंत तक लाल निशान पर ही रहा। कारोबार के अंत में यह 4.65 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 483.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2017)