शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऐक्सिस बैंक, मदरसन सूमी, माइंडट्री, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टीवीएस मोटर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, मदरसन सूमी, माइंडट्री, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टीवीएस मोटर शामिल हैं।

ऐक्सिस बैंक : बैंक का तिमाही लाभ 73.4% की भारी गिरावट के साथ 579.6 करोड़ रुपये रहा।
माइंडट्री : कंपनी का तिमाही मुनाफा 8.8% की बढ़त के साथ 103.1 करोड़ रुपये रहा।
एलेम्बिक फार्मा : आमदनी में 8.9% की बढ़त के कारण तीसरी तिमाही में कंपनी मुनाफे में रही।
मदरसन सूमी : कंपनी 60.9 करोड़ डॉलर में पीकेसी ग्रुप खरीदेगी।
कैडिला हेल्थकेयर : कैडिला हेल्थकेयर ने अमेरिकी स्पेशियलिटी पेन बाजार में कदम रखा है।
बजाज ऑटो : कंपनी ने केटीएम के 2 वेरिएंट बाजार में उतारे हैं।
हैवेल्स इंडिया : हैवेल्स इंडिया इलेक्ट्रॉनिक पर्सनल केयर श्रेणी में शुरुआत करेगी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : सरकार बैंक में 1,894 करोड़ रुपये की पूँजी लगायेगी।
टीवीएस मोटर : कंपनी को सेलफोन रिंग डिटेक्टिव डिवाइस के लिए पेटेंट मिला है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2017)