भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने बेची साझे उद्यम में हिस्सेदारी

भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने अपने एक साझे उद्यम में 23% हिस्सेदारी 3.5 करोड़ डॉलर में बेच दी है।

भारत फोर्ज और अलस्टॉम का ऊर्जा उपकरणों का साझा उद्यम है, जिसमें कंपनी अपनी बची हुई 26% हिस्सेदारी भी बेचेगी।
बीएसई में भारत फोर्ज का शेयर 1,015.45 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,026.80 रुपये पर खुला है। करीब 11.25 बजे कंपनी का शेयर 4.20 रुपये या 0.41% की बढ़त के साथ 1,019.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2017)