खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें श्रीराम ईपीसी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, जिंदल स्टील, ऐक्सिस बैंक और बर्जर पेंट्स शामिल हैं।
श्रीराम ईपीसी - कंपनी को साझे उद्यम में 10.77 करोड़ डॉलर का ठेका मिला है।
आईडीएफसी - कंपनी ने अपना स्ट्रेस्ड लोन पोर्टफोलियो बेच दिया।
यूको बैंक - यूको बैंक ने सरकार को इक्विटी शेयर आवंटित करने को मंजूरी दे दी।
बर्जर पेंट्स - बर्जर पेंट्स ने पुणे में स्थित अपने संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
केपीआईटी टेक - प्रमोटरों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर 18.94% कर ली है।
कर्नाटक बैंक - बैंक ने अपनी 757वीं शाखा का शुभारंभ किया है।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - कंपनी ने गोदरेज एग्रोवेट में हिस्सेदारी बढ़ा कर 63.68% कर ली है।
कोटक महिंद्रा बैंक - कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 30 मार्च को होगी, जिसमें वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
जिंदल स्टील - कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 30 मार्च को होगी, जिसमें वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा।
आंध्र बैंक - बैंक के निदेशक मंडल ने 1,100 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है।
ऐक्सिस बैंक - बैंक 1 करोड़ डॉलर मूल्य के एसएफआरएन जारी करेगा। (शेयर मंथन 28 मार्च 2017)