महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

महिंद्रा लाइफस्पेस (Mahindra Lifespace) का शेयर आज 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँचा।

महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर इसके वर्ल्ड बैंक के सदस्य इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईएफसी) के साथ समझौता करने के कारण मजबूत हुआ है। करार के तहत गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में कई इंडस्ट्रियल पार्कों के विकास किया जायेगा, जिनके लिए आईएफसी 5 करोड़ डॉलर का निवेश भी करेगी।
उधर बीएसई में महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर सोमवार के 506.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 514.00 रुपये पर खुला और 528.10 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक गया। इसके बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 15.10 रुपये या 2.98% की वृद्धि के साथ 521.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2017)