एनबीसीसी (NBCC) करेगी आवासीय परिसर का निर्माण

एनबीसीसी (NBCC) को 4,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका मुम्बई में एक्साइज डिपार्टमेंट के लिए आवासीय परिसर के निर्माण के लिए प्राप्त हुआ है। इस खबर के प्रभाव से कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर भी छुआ। बीएसई में एनबीसीसी का शेयर मंगलवार के 215.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में हल्की गिरावट के साथ 212.15 रुपये पर खुला और कारोबार के मध्य में 221.50 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में एनबीसीसी 5.95 रुपये या 2.76% की मजबूती के साथ 221.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)