भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपनी सहायक कंपनी भारती टेलीमीडिया (Bharti Telemedia) की 25% हिस्सेदारी का हस्तांतरण करेगी।
बीते गुरुवार को कंपनी के निदेशक समूह ने भारती टेलीमीडिया की हिस्सेदारी को एयरटेल की ही एक अन्य सहायक कंपनी नेटल इन्फ्रास्ट्रक्चर को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया। इस नकद सौदे के लिए में अभी जरूरी और नियामकों की मंजूरी भी ली जानी है।
उधर बीएसई में भारती एय़रटेल का शेयर शुक्रवार को 3.25 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 497.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एयरटेल का शेयर 565.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 304.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)