टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) : मुनाफा 42.18% और आमदनी 11.27% बढ़ी

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) के मुनाफे में 42.18% की वृद्धि हुई।

पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 44.14 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 62.76 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। लाभ में इजाफा इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त से हुआ, जो कि 310.24 करोड़ रुपये से 11.27% अधिक 345.23 करोड़ रुपये रही। वहीं तिमाही दर तिमाही कंपनी का एबिटा 11.3% बढ़ कर 93.49 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 250 आधार अंकों की बढ़त के साथ 27.1% रहा। उधर बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर शुक्रवार को 5.35 रुपये या 0.52% की मजबूती के साथ 1,038.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1076.30 रुपये तक चढ़ा, जबकि 643.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)