ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) को यूएसएफडीए (USFDA) से मिली नयी दवा के लिए मंजूरी

अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिलने के बाद ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) का शेयर 8.50% से अधिक उछला है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने मेथयलेर्गोनॉविने गोलियों के लिए हरी झंडी दिखायी, जिनका इस्तेमाल गर्भाशय से खून बहना रोकने के लिए किया जाता है। यह दवा मेथरजिन की जैव-सम्तुल्य है।
उधर बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर 96.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 97.90 रुपये पर खुल कर और ऊपर चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 8.35 रुपये या 8.63% की तेजी के साथ 105.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)