आज रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) का शेयर 29% से ज्यादा की जबरदस्त उछाल के साथ ऊपरी सर्किट स्तर को भी पार कर गया है।
खबर है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस और एरिक्सन ने एनसीएलटी (NCLT) को आपस में चल रही निपटान वार्ता के बारे में जानकारी दी है। साथ ही इन्होंने दिवालिया आदेश के स्थगन के लिए निवेदन भी किया है। इसी से कंपनी के शेयर में उछाल देखने को मिली है। रिलायंस कम्युनिकेशंस एरिक्सन के साथ व्यवस्था के बाद कर्ज का निबटारा दिवाला और दिवालियापन कोड के बाहर करना चाहती है।
उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 10.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10.45 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 14.00 रुपये और निचला स्तर 10.05 रुपये रहा है। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 3.10 रुपये या 29.38% की तेजी के साथ 13.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)