वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मुनाफे में 61% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
2017 की समान अवधि में 449.1 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 721 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 2,670 करोड़ रुपये से 33% अधिक 3,557 करोड़ रुपये और शुदध आमदनी 40.7% की वृद्धि के साथ 2,365 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा तिमाही दर तिमाही आधार पर बजाज फाइनेंस की सकल एनपीए 19 आधार अंक गिर कर 1.48% और शुद्ध एनपीए 15 आधार अंक घट कर 0.38% रह गयी। वहीं वार्षिक आधार पर कंपनी के प्रोविजन 287 करोड़ रुपये से हल्की गिरावट के साथ 274 करोड़ रुपये के रह गये। साथ ही कंपनी का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 68% से सुधर 75% हो गया।
उधर शानदार नतीजों से आज बजाज फाइनेंस का शेयर 52 हफ्तों के शिखर तक उछला। बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 1,918.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,930.00 रुपये पर खुला। लाल निशान के आस-पास कारोबार करते हुए तिमाही नतीजों की घोषणा से कंपनी के शेयर में एक तीखी उछाल दर्ज की गयी, जिससे यह 2,088.80 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। अंत में कंपनी का शेयर 148.60 रुपये या 7.75% की तेजी के साथ 2,067.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)