विजया बैंक (Vijaya Bank) के निदेशक मंडल की बैठक रविवार, 20 मई को होगी।
उस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए बेसल-3 के तहत पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा।
उधर बीएसई में विजया बैंक का शेयर शुकवार को 0.50 रुपये या 0.85% की कमजोरी के साथ 58.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 87.90 रुपये और निचला स्तर 50.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)