भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने गुरुवार कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 4,57,160 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले 14 मई को बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले ही 2,55,366 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर शुकवार को सपाट शुरुआत के बाद अंत में 9.50 रुपये या 3.21% की गिरावट के साथ 286.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 365.65 रुपये और निचला स्तर 256.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 मई 2018)