जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा के लिए अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी को यूएसएफडीए ने बेनिन प्रोस्टैटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) के लक्षणों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले ड्यूटास्टेराइड और टेम्सुलोसीन कैप्सूलों के लिए हरी झंडी दिखायी है। इस दवा का उत्पादन कंपनी के मौरेया, अहमदाबाद में स्थित संयंत्र में किया जायेगा।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर 24.95 रुपये या 6.98% की मजबूती के साथ 382.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 558.00 रुपये और निचला स्तर 341.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 मई 2018)