देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने प्रमुख तकनीक कंपनी गूगल (Google) के साथ साझेदारी की है।
कंपनी यह करार क्लाउड ट्रांसफॉर्मेशन और माइग्रेशन सेवाएँ तैयार करने के लिए किया है। साझेदारी में इन्फोसिस, गूगल क्लाउड प्लेटफॉर्म (Google Cloud Platform) पर सॉल्युशंस और सेवाएँ प्रदान करेगी। साथ ही इसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सीखने-संचालित उद्योग-विशिष्ट समाधान तैयार किये हैं, जो डाटा सप्लाई चेन और उपभोक्ता जीनोम को डिजिटाइज करने के लिए जरूरी हैं।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बावजूद इन्फोसिस का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 706.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 709.00 रुपये पर खुल कर 729.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सवा 11 बजे के करीब यह 20.00 रुपये या 2.83% की वृद्धि के साथ 726.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)