इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 4.5% बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के मुनाफे में 4.5% की बढ़ोतरी हुई है।

2017-18 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 820.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में बैंक ने 920.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस दौरान इंडसइंड बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,821 करोड़ रुपये के मुकाबले 21% बढ़ कर 2,203.3 करोड़ रुपये रही।
बैंक की शुद्ध एनपीए 536.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 787.6 करोड़ रुपये, शुद्ध एनपीए अनुपात 0.44% के मुकाबले 0.48% और पूँजी पर्याप्तता अनुपात 15.63% से घट कर 14.28% रह गया। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के कुल ऋण 32.4% की बढ़त के साथ 1.63 लाख करोड़ रुपये और जमा वृद्धि 19% अधिक 1.68 लाख करोड़ रुपये की रही। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 134 नयी शाखाएँ खोली।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,626.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,638.00 रुपये पर खुल कर 1,694.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। इसके बाद करीब 12 बजे बैंक के शेयरों में 20.75 रुपये या 1.28% की तेजी के साथ 1,647.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)