आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को मिली आरबीआई (RBI) की मंजूरी

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को संदीप बक्शी को एमडी (प्रबंध निदेशक) और सीईओ सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) नियुक्त करने के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।

संदीप बक्शी का 5 वर्षीय कार्यकाल 03 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। उन्होंने चंदा कोचर (Chanda Kochhar) की जगह ली है। कोचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक के निदेशक निदेशक मंडल ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में तत्काल प्रभाव से चंदा कोचर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।
गौरतलब है कि चंदा कोचर के खिलाफ वीडियोकॉन ऋण मामले में जाँच चल रही है। इस पर बैंक ने कहा है कि कोचर के खिलाफ चल रही जाँच पर उनके इस्तीफे का कोई असर नहीं पड़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक ने चंदा कोचर को बैंक की सभी सहयोगी कंपनियों के बोर्ड की जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया है।
बता दें कि चंदा कोचर और उनके परिवार के सदस्य वीडियोकॉन समूह को दिये गये ऋण में एक-दूसरे को लाभ पहुँचाने और हितों के टकराव के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 313.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 314.50 रुपये पर खुल कर 323.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 7.85 रुपये या 2.51% की तेजी के साथ 321.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)